Advance Tax Payment Blog के बारे में।
यह एक Hindi Financial Blog हैं। जिसका नाम एडवांस टैक्स पेमेंट हैं यह ब्लॉग 2021 के नवंबर महीने में शुरू किया गया था। जो अभी तक चल रहा है।
इस ब्लॉग के बनाने का मकसद लोगो को अपनी मात्र भाषा मे पैसे कमाने का ज्ञान दे सकू। यह एडवांस टैक्स पेमेंट ब्लॉग इन सभी के बारे में Hindi Financial Blog लिखता हैं।
Advance Tax Payment
Earn money Online, Sarkari Yojna, Loans, Adhaar loan, Share market, Bank Scheme, Stock market, Jobs, Investment, Finance department, Govt. Schemes, Credit and Debit card, Saving money, Fix deposit, Economy, Insurance, Business ideas, EMI, Tax,
Finances की सही जानकारी न होने के कारण लोग अपने जीवन मे परेशान रहते है। उन लोगो तक सही और सटीक जानकारी पहुचाना Advance tax Payment का मकसद हैं। ।
Advance Tax Payment About Author ऑथर के बारे में
हेल्लो दोस्तो मेरा नाम रोनी यादव हैं में दिल्ली से हूँ। मैं एडवांस टैक्स पेमेंट डॉट कॉम का ऑथर और संपादक (Editor & Author) हूँ और मैं ग्रेजुएट हु। बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.) से, हिंदी, इंग्लिश, समाज शास्त्र, जैसे विषय थे। पढ़ाई में कुछ खास लगाव तो नही था।।
मैं स्कूल में दूसरी वाली बेंच पे बैठता था वही हाल कोलेज के समय में भी था। हमेशा दूसरी वाली बेंच पे बैठता था शायद इसलिए मैं कभी कही भी फर्स्ट (First) नही आया हमेशा सेकंड ही आया हूं लेकिन हा फेल (Fail) होने का हमेशा डर लगा रहता था शायद यही कारण है कि फेल नही हुुुआ। 10th के बाद कभी मैंने रेगुलर क्लास अटेंड नही किया ।।
Class 6th से मैं गांव में अकेला रहता था (माँ को बीमारी के चलते दिल्ली जाना पड़ा था) तब से मैं खाना बनाना कोचिंग जाना 10km, वापस आ के स्कूल जाना 10 km । ज्यादा तर समय पे खाना नही बन पाता था पूरे दिन बुखे पेट रह कर रात को खाना बनाता तब जाके खाना मिलता था । कभी - कभी 2 - 2 दिन चले जाते खाना नही बनाता था क्योंकि 6 क्लास के बच्चे को क्या पता खाना कैसे बनाया जाता था नीबू - पानी पी के 2 - 3 निकल जाते थे (लाई) मुरमुरा खाके हफ्ते गुजार देता था ।।
पैसो की दिक्कत बहोत होती थी तो 10th के बाद दिल्ली आता था पैसे कमाने के लिए ताकि स्कूल की फीस और कोचिंग की फीस दे सकू। और रहने का कुछ पैसा इकटठा कर सकू। 18 साल उम्र पूरा न होने के कारण कोई काम नही देता था ये सबसे बड़ी समस्या थी मेरी जिंदगी की, जैसे तैसे गुजारता था । सन 2012 (12 complete) के बाद जैसे ही 3 - 4 महीने का समय मिलता तो दिल्ली आ जाता था कमाने के लिए। Graduation के दौरान)2018 में ग्रेजुएशन complete हो गया। 2019 से दिल्ली में रहने लगा क्योकि ग्रेजुएशन पूरा हो ही गया था ।।
खाना बनाना आता नही था। इसी लिए कोई time - table खाने का नही था उसका साइड - इफेक्ट तो होना ही था प्रोटीन न मिलने कारण body में हार्मोन्स डिस - बैलेंस हो गया और 2018 से सिर के बाल झड़ ने लगे और पैसा न होने के करण डॉ के पास इलाज न करा सके, 2021 Octuber तक सारे बाल झड़ गए। अब कोई मेरे बालो के बारे में कुछ भी बोलता है तो मुझे बहोत ही ज्यादा बुरा लगता हैं , लेकिन लोग माजक उड़ाने से पीछे नही हटते , अब तो यही मन करता हैं कि भगवान मुझे अपने पास बुलाने में इतनी देर क्यो कर रहे हैं।।
उस समय अच्छे लोगो से कम बुरे लोगो से ज्यादा मुलाकात हुई जो मुझे सिगरेट पीने के लिए तबाव बनाते थे, शराब पीने के लिए कहते थे तबाकू खाने के लिए कहते थे लेकिन पता नही क्यो मुझे उन दिनों भी और आज भी स्मोकिंग वाले लोगो से मुझे नफरत हो जाती हैं। और जो चीज़ गलत है तो हैं मैं इन जैसे लोगो से दूर होने लगा और ओ दिन था और आज का दिन हैं ओ लोग अपने मकसद में सफल न हो सके कर मैं आज भी स्मोकिंग नही करता 24 कि उम्र में 20121।।
Website and Author Social media
Facebook - @ydvronnie
Facebook - @hindiupayAdvancetaxpayment